Virat Kohli क्यों ले रहे हैं Cricket से संन्यास विराट कोहली के fans पूछ रहे सवाल

virat kohli retirement,virat kohli age,virat kohli,is virat kohli retired from test
Virat Kohli Retirement 



Virat Kohli ने लिया सन्यास 


तो Fans हुए नाराज क्या हैं वजह



Virat Kohli ने हाल ही में cricket से सन्यास ले लिया है,ये फैसला टेस्ट क्रिकेट मैच न खेलने का हैं,लेकिन विराट कोहली ने ये नहीं बताया की उसके पीछे का कारण क्या हैं,लेकिन Sports Media ने बहुत सारे कारण बताए virath kohli के सन्यास को लेकर जो आज आप को हम बताएंगे
1.Virat Kohli का फैसला one day world cup 2027 में कर रहे मेहनत

विराट कोहली की  आयु अभी 36 साल की हैं और उनका कहना हैं कि 36 की उम्र में test cricket खेलने से बहुत ज्यादा थकान और फिटनेस पे असर पड़ता हैं,Virat Kohli टेस्ट मैच से दूरी बनाना चाहते हैं virath kohli  ने T20 international cricket न खेलने की बात कर रहे हैं और सन्यास ले रहे हैं,पर उन्होंने कहा हैं कि वो one day world cup 2027 के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और शानदार प्रदर्शन के लिए वो T20 international cricket से दूरी बना रहे हैं।

2. Virat Kohli की तैयारी इस बार 2027 one day world cup की हैं।

विराट कोहली अब तैयारी कर रहे हैं वर्ल्ड कप की जो 2027 में होने वाला है और वे इसके लिए जी जान से मेहनत करना चाहते हैं अपने फिटनेस पे ध्यान देने पे सोच रहे हैं यूके टी20 टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेना one day world 2027 की तैयारी से जुड़ा है,Virat Kohli इस बार देश को फिर से विश्व कप दिलाने की तैयारी में जुट गए है, वो अपने अपने शक्ति और समय को टेस्ट मैच में न लगाकर one day world cup को देना ठीक समझ रहे हैं,तो विराट कोहली के चाहने वालों आप को जल्द ही विराट कोहली 2027 में दिखेंगे आप तैयार रहे।



virat kohli test retirement date,virat test runs,virat highest score in test
Virat Kohli Retirement 






3.Virath kohli का प्रदर्शन का खराब होना उनके सन्यास का एक कारण है।

विराट कोहली को 2024 में खराब प्रदर्शन दिखा जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा न रहा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मैच में बहुत अच्छा किया लेकिन और बाकी क्रिकेट मैच में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया,विराट कोहली ने खुद को बेहतर बनाने के लिए संन्यास लेना उचित समझा हैं,अब उनका अगला कदम है 2027 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाना जो मेरे हिसाब से अच्छा हैं। विराट कोहली ने BCCI से अपने सन्यास लेने को लेकर बताया,BCCI ने साफ कह दिया दिया,विराट कोहली आप सन्यास को लेकर एक बार फिर सोच लीजिएगा ये फैसला आप अपने हिसाब से लीजिए, विराट कोहली का ये फैसला फैंस को बहुत अच्छा नहीं लग रहा होगा,विराट कोहली का ये फैसला उनका अपना पर्सनल हैं,उनका फैसला उनके नए सपने के लिए हैं,वो भारत को 2027 वर्ल्ड कप जिताने की सोच रहे हैं।




virat kohli,virat kohli age,virat kohli test runs,sachin tendulkar
Virat Kohli Retirement 






4. Virat Kohli का ये फैसला नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका माना जा सकता हैं।

विराट कोहली ने अपने हिसाब से अच्छा और बढ़िया काम किया हैं,इस फैसले से जो नए खिलाड़ी हैं उनको भी मौका मिलेगा T20 में अच्छा प्रदर्शन करने का इससे उसका मनोबल और बढ़ेगा और वे अच्छा कर सकते है। शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाजों को और अच्छा प्रदर्शन करने का मौला मिलेगा विराट कोहली का सन्यास का फैसला बहुत अच्छा है।

विराट कोहली ( virath kohli) के बारे 

में जानकारी जो बहुत ही ज्यादा अच्छा 

लगता है।


हमने बहुत सारे खिलाड़ी देखे पर जो विराट कोहली में था वो जोश वो हिम्मत किसी में नहीं दिखता है, विराट कोहली ने अपने करियर की 2008 में की थी,जब वो श्रीलंका के खिलाफ  
One day cricket match में शानदार प्रदर्शन किया,Virat Kohli ने भारत के टेस्ट मैच में 2011 में अपना शानदार प्रदर्शन कर के लोगो के दिल पे राज किया विराट कोहली की मेहनत ने खूब शतक बनाए भारत में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में विराट कोहली ने 90 से अधिक मैच में अच्छा शतक बनाए,विराट कोहली ने बहुत सारे विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है,उन्होंने ने One Day Cricket Match me 60 शतक बनाया हैं वे तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं अब चाहे वो T20 की बात करे या international cricket match की बात करे सबसे ज्यादा रन बनाने है,Virat Kohli भी ICC Cricket Ranking में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 2016 की बात करे तो विराट कोहली ने T20,One Day Cricket match,Test Cricket Match में खुद का नाम सबसे ऊपर बनाया हैं और वे नंबर 1 पर थे, विराट कोहली T20,one day cricket,Test Cricket Match me 897,911,934 rating हासिल किए हैं, विराट कोहली के बाद भी और ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने कई क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया,जैसे में Mahendra Singh Dhoni,जैसा की आप जानते है विराट कोहली 2017 में गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी,पद्मश्री,विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
जैसे बहुत सारे सम्मान पाए है।


is kohli retired from test,virat kohli retired from test sportstar,
Virat Kohli Retirement 






Virat Kohli के सन्यास लेने से भारतीय

 टीम पे क्या असर पड़ सकता हैं आप को 

हम बताते है 


विराट कोहली सन्यास लेने वाले हैं और इसका असर खास कर भारतीय टीम पर पड़ सकता हैं,भारतीय टीम थोड़ी कमजोर हो सकती हैं,और इंटरनेशनल पिच ने थोड़ा असर पड़ सकता है,मगर ये भी हैं कि और सारे दिग्गज खिलाड़ी जो अभी नए हैं उनपर भार आ सकता हैं,भारतीय टीम पर विराट कोहली की संन्यास की खबर से पूरे भारत में सोशल मीडिया पे बहुत सारा कीवर्ड रैंक कर रहा हैं,जैसे #viratkohli #viratkohkifans  #viratkohliage #viratkohliretirement
जैसी बाते खूब वायरल हो रही है। विराट कोहली का फैसला Cricket World Cup 2027 के लिए भारत के लिए ठीक है।

निष्कर्ष


विराट कोहली (Virat Kohli ) एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अपने दम पर अपनी जगह बनाई और भारतीय क्रिकेट मैच का शानदार प्रदर्शन करने वाला पहला खिलाड़ी बन गया विराट कोहली का सन्यास लेना भी अच्छा है उन्होंने ये सन्यास का फैसला लिया,उसके पीछे भी उन्होंने भारत की ही सोची वे भारत को 2027 में होने वाले One Day Worldcup Match में भारत को और उनके फैंस को जीत दिलाने का वादा कर लिया है,उनके हर एक फैसले का इंतजार उनके चाहने वाले लोगों को हैं अब देखना होगा कि विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्डकप में कैसे परफॉर्म करते हैं,आप सभी का धन्यवाद




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!